#KamalFarooqui #AkhileshYadav #SP #AllIndiaMuslimboard
जिस तरीके से पहले यादव और फिर मुस्लिम खेमें में जमकर अखिलेश यादव के लिए नाराजगी है ये नाराजगी अखिलेश की परेशानियां बढ़ा रही हैं। हालांकि अब मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की सपा बचाने के लिए खुद मैदान में उतरे हैं लेकिन पुराने सभी लोग अखिलेश यादव से बेहद खफा और नाराज हैं जिसका असर शिवपाल यादव की भाजपा में जाने की अटकलों से और आजम खान के नजदीकी कई नेताओं के इस्तीफे से देखने मिल रहा है। देखिये कमाल फारुकी ने क्या हमला बोला है अखिलेश पर...